हापुड़ में रविवार को एक ही दिन में ग्यारह कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जनपद हापुड़ में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है। कोरोना संक्रमित 37 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। (ehapurnews.com)
HAPUR NEWS अब YOUTUBE पर भी. हापुड़ की हर खबर के लिए लिंक पर क्लिक कर SUBSCRIBE ज़रुर करें: https://www.youtube.com/hapurnews?sub_confirmation=1
कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्यारह नए केस हापुड़ नगर के फूलगढ़ी, नवीकरीम व शकरकुई इलाके के हैं। जिला प्रशासन ने फूलगढ़ी, नवीकरीम तथा शकरकुई के एक किलोमीटर क्षेत्र को नियंत्रण में लेकर बफर जोन घोषित किया है। नए संक्रमित केसों में पांच बालक डेढ़ वर्ष से 16 वर्ष की आयु के हैं। रविवार को मिले दस कोरोना संक्रमित मरीज हाल ही में महाराष्ट्र से आए थे। सभी कोरोना पॉजिटिव के अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि रविवार आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के 10 मामले सामने आए थे जिसके बाद एक और कोरोना का केस बढ़ गया है जिसके चलते रविवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गई.























