जनपद हापुड़ में सक्रिय मवेशी चोर गिरोह ने बाबूगढ़ के गांव मौहम्मदपुर आजमपुर में स्थापित गौशाला के मुख्य द्वार का ताला चटका कर सात गौवंश चोरी कर लिए। गौशाला से गौवंश की चोरी पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
निराश्रित गौवंश के लिए गांव मौहम्मदपुर आजमपुर के जंगल में अस्थाई गौशाला स्थापित की गई। पशुओं को चारा आदि डालकर गौशाला के मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया जाता है। रात में किसी वक्त मवेशी चोर कोई वाहन लेकर पहुंचा और गौशाला का ताला तोड़कर सात गौवंश वाहन में लादकर ले गया। सुबह के वक्त जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे तब गौशाला से गौवंश चोरी का पता चला। गौशाला के बाहर वाहन के पहियों के निशान मिले हैं।
संदेश है कि मांस के धंधेबाजों का गौवंश चोरी में हाथ हो सकता है। ग्राम प्रधान आदेश त्यागी ने पुलिस को सूचना दी है।























