
महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तीन युवकों पर मारपीट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे तलाक दे चुका है। वह अपनी ससुराल में अकेली रहती है।
पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 जनवरी की रात पड़ोसी आदिल, फैजान और मस्जिद उसके घर में जबरन घुसे और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। महिला के शोर मचाने पर उसके ससुर मौके पर पहुंचे और आरोपियों को भगाया। पीड़िता ने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846

























