
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हापुड़ पुलिस ने दिया दक्षता का परिचय
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस लाइन में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मुख्य अतिथि की अगुवानी की। गणतंत्र दिवस समारोह हापुड़ पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस परेड में नागरिक पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, डायल-112, फायर बिग्रेड, महिला पुलिस आदि पुलिस टुकड़ियां शामिल हुई और मुख्य अतिथि ने सलामी देते हुए यह संदेश दिया कि जनपद हापुड़ पुलिस बदमाशों से सख्ती से निबटने, अपराध नियंत्रण में पूरी तरह सक्षम तथा संसाधनों से लैस है। हापुड़ पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उपस्थित मेहमानों ने हापुड़ पुलिस की दक्षता को देखकर तालियां बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम अभिषेक पाण्डेय व हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने तिरंगा गुब्बारा हवा में उड़ाया।
कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण के अवसर पर पूरा माहौल देशभक्ति की लहर में डूब गया। मातृभूमि के प्रति स्नेह व सम्मान जाग उठा। इस अवसर पर वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
प्रथम परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी यातायात राहुल यादव ने परेड का प्रभार ग्रहण किया और सलामी मंच की ओर बढ़कर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हापुड़ से परेड का निरीक्षण करने का अनुरोध किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने परेड का निरीक्षण किया। सीमित और अनुशासित गति में चल रहे वाहन में सवार डीएम ने प्लाटूनों का निरीक्षण किया और परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने कहा कि विश्व में कानून आधारित शासन से चलने वाले देशों की कतारों की अतिरिक्त पंक्ति में देश खड़ा है। देश को मजबूत करने के लिए हम संकल्पित हैं। लोकतंत्र अमर रहे।
वहीं हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने संविधान सभा में सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार हासिल करने वालों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने वीर शहीदो, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020


























