
आर्थिक मद्द को एक बार फिर हापुड विधायक आगे आए
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आढती लोगों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए एक बार फिर आगे आए है।
हापुड़ की रोगी श्री मौ. अर्श को विधायक विजयपाल आढती के संबंधित पत्र पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू250000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-626/ मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2026 दिनांक23/1/2026 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-/ XUTR/RBISH00300389977 दिनांक 23/1/2026 के माध्यम से अस्पताल अधीक्षक, डां. बीआरए आइआरसीएच एम्स अस्पताल को भेज दी गयी है, जिसकी संदर्भ संख्या 14120426000002 है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020


























