
अतिरिक्त सिल्ट व मिट्टी की होगी नीलामी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के गढ़ तहसील में अनूपशहर शाखा नहर के कि०मी० 65.570 से कि०मी० 87.290 तक मध्य दोनो बैंको पर अतिरिक्त सिल्ट /मिट्टी की नीलामी ऑनलाईन के माध्यम से दिनांक 03.02.2026 को अपरान्ह 05:00 बजे तक आमंत्रित की जाती है, जो अद्योहस्ताक्षरी के कार्याल्य कक्ष में निविदा खोलने हेतु गठित समिति के सदस्यों द्वारा दिनांक 04.02.2026 पूर्वाह्न 11.00 बजे खोली जायेगी। कार्यालय बन्द होने अथवा अवकाश होने की दशा में यह निविदायें अगले कार्यदिवस में उसी समय खोली जायेगी। निविदा दिनांक 28.01.2026 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से दिनांक 03.02.2026 को अपरान्ह 05.00 बजे तक डाउनलोड/अपलोड की जा सकती है।
प्रत्येक निविदादाता को ऑनलाईन ई-नीलामी की धरोहर धनराशि ऑनलाईन जमा करनी होगी तथा निविदादाता से अपेक्षा की जाती है कि ई-नीलामी की निविदा डालने से पूर्व निविदा प्रपत्र के क्लाज में अकित न्यूनतम अर्हता के सम्बन्ध में शर्तों का भली-भाँति अध्ययन कर लें। यह जानकारी मनमोहन सिंह अधिशासी अभियंता अनूपशहर शाखा खंड गंगा नहर मेरठ द्वारा दी गई है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























