
ड्राइविंग टेस्ट में पांच चालक हुए पास, 30 चालकों की कमी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो द्वारा आयोजित ड्राइविंग टेस्ट में पांच चालक ड्राइविंग टेस्ट में पास हुए है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि डिपो में 30 संविदा चालकों की कमी है। प्रथम टेस्ट पास करने वाले चालकों को जल्द ही दूसरे टेस्ट के लिए सूचित किया जाएगा।
परिवहन निगम में चालकों की कमी दूर करने के लिए संविदा पर भर्ती की जा रही है। शुक्रवार को शहर के बस अड्डा परिसर में आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया गया जिसमें पांच चालक टेस्ट में पास हुए। फिलहाल 30 संविदा चालकों की डिपो में कमी है।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||

























