
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और गोकश बदमाशों के शुक्रवार की रात चली गोली में दो गौकश घायल हो गए। पुलिस ने घायलो सहित चार गोकश बदमाश गिरफ्तार कर लिए।पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से तमंचे, कारतूस व खोखा कारतूस, एक कार व गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पलवाडा-बागड़पुर मार्ग पर चैकिंग कर रही थी कि नेह नीड़ तिराहे के पास चकरोड पर गोकशी करने की फिराक में एक स्कार्पियो गाडी मे सवार कुछ लोग थे।मुठभेड के दौरान पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से एक जीवित प्रतिबंधित पशु,तीन अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो कार एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए है।पुलिस प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम बबलू पुत्र जमील कुरैशी निवासी थांवला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद (घायल), 2. शहजाद पुत्र इरशाद निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर (घायल), 3. तौफीक पुत्र मौ0 वसर उर्फ मुबस्सर अली निवासी मौ0 इन्द्री थाना भोट जनपद रामपुर व 4. सुरजीत पुत्र भीमसेन निवासी नगला जानी थाना मुडापांडे जनपद मुरादाबाद बताया है।गिरफ्तार व घायल बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि संगीन अपराधों के करीब पांच दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
























