
पिलखुवा सीवर शोधन योजना हेतु 6 करोड 9 लाख रुपए स्वीकृत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा को जल प्रदूषण से मुक्ति दिलाने तथा पर्यावरण सन्तुलन बनाए रखने के लिए पिलखुवा की सीवर शोधन योजना को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है और योजना के लिए 6 करोड़ 9 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं।
नगर पालिका के ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नगर के प्रमुख नालों को सीवर शोधन संयंत्र से जोड़ा जाएगा। यहां मल व जल का वैज्ञानिक विधि से शोधन किया जाएगा और मानकों के अनुरूप होने के बाद ही उसे नदी, नहर या अन्य जलस्रोतों में छोड़ा जाएगा। कुछ स्थानों पर उपचारित जल के वैकल्पिक उपयोग की भी व्यवस्था की जाएगी।
योजना के निर्माण और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जलनिगम, निर्माण खंड को सौंपी गई है। कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पहले चरण में नगर के ! नालों की मैपिंग, सीवर लाइनों की कनेक्टिविटी और भूमि की तलाश की जाएगी। इसके बाद संयंत्र निर्माण, मशीनरी स्थापना और परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। इस योजना के लागू होने से नगर में जल प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। नालों से उठने वाली दुर्गंध, मच्छरजनित रोगों और संक्रमण के खतरे में कमी आएगी। साथ ही भूजल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को मजबूती मिलेगी।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























