
सपाइयों ने छोटे लोहिया को याद किया
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर छोटे लोहिया
स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रध्दासुमन अर्पित किए।
सपा के जिलाध्यक्ष एड आनन्द गुर्जर बबलू प्रधान ने छोटे लोहिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया।हम सभी उनके आदर्शो को अपनाकर ही आगे बढना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित सपाइयो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सिध्दांत व आदर्श को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























