
गौवंश का कराया अंतिम संस्कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने हापुड़ के ग्राम असौड़ा में गौ माता का अंतिम संस्कार कराया। बताया जा रहा है कि किसी कारण गोवंश की मौत हुई जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जेसीबी की मदद से शव को दबाया और अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान जिलासचिव आकाश बैनीवाल संजू रोहन गिहार शिवा आदि गौसेवक मौजूद रहे।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627

























