
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने सत्तो की हत्या के प्रकरण में कार्रवाई में लापरवाही बरत ने के आरोप में उप निरीक्षक अजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि सत्तो देवी की पड़ोसी द्वारा की गई हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लिया और शिकायत के आधार पर जांच कराई। इसके पश्चात हापुड़ देहात थाने की अयोध्यापुरी चौकी पर तैनात दरोगा अजीत सिंह को निलंबित कर दिया।
























