
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी फेस-3 में प्राधिकरण की करोड़ों की भूमि पर हुए अवैध कब्जे के मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान अवैध कब्जा करने वालों में अफरा-तफरी मची रही।
गाजियाबाद जनपद के गांव दीनानाथपुर पूठी निवासी अनिल यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि यूपीएसआईडीसी फेस-3 स्थित प्लॉट से सटी प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा कर अस्थाई निर्माण कर किराए पर उठा दिया गया है। फैक्ट्री से अवैध रूप से विद्युत लाइन जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी हापुड़ को जांच के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देश पर यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध रूप से की गई चहार दिवारी और अस्थाई शेड को हटाकर लगभग 500 वर्ग मीटर भूमि को कब्जे में लिया गया।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























