
खुरपका-मुंहपका रोग से मुक्ति के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):दुधारु पशुओं को खुरपका- मुँहपका रोग से मुक्त कराने के लिए भारत सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यकम (एन०ए०डी०सी०पी०) अन्तर्गत जनपद हापुड़ में 22 जनवरी-2026 को एफ०एम०डी० टीकाकरण अभियान के सातवें चरण का शुभारम्भ हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर कर किया।डा० ओ०पी० मिश्रा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हापुड़ ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत सभी 04 माह से बड़े महिषवंशीय व गौवंशीय पशुओं में टीकाकरण कार्य किया जायेगा। इसलिए सभी पशुपालकों से अपील की जाती है कि वे अपने पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण अवश्य करा लें।यह अभियान 10 मार्च-2026 तक चलेगा। टीकाकरण हेतु पशुचिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में टीम घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य करेगी। उक्त टीकाकरण का विवरण भारत पशुधन एप पर अपलोड किया जायेगा।
टीकाकरण के समय पशुपालक यह ध्यान रखें कि वैक्सीन की कोल्ड चेन बनी हुई है तथा सही तरीके से रखी गयी है। एन०ए०डी०सी०पी० अन्तर्गत इस अभियान के लिए डा० ओमवीर सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पशुचिकित्सालय-सदर हापुड़, नोडल अधिकारी होंगे। जिनका मोबाईल न०- 9412544195 है। अभियान से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक उनके नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























