
डिप्टी सीएम के निरीक्षण से पहले जिला अस्पताल पर संविदा कर्मियों ने किया हंगामा
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए अस्पताल के मुख्य गेट पर एकत्र हुए। इस दौरान सीएमओ हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने संविदा कर्मियों को समझाने का प्रयास किया। संविदा कर्मियों ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से उनका मानदेय समय पर प्राप्त नहीं हो रहा। उनका मानदेय भी नहीं बढ़ा है। अपनी मांगों के समर्थन में वह एकत्र हुए और डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में थे कि तभी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी संविदा कर्मी शेरुद्दीन को अपने साथ ले गई जिसके बाद प्रदर्शन थम गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने जनपद हापुड़ में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जैसे ही वह जिला अस्पताल पहुंचने वाले थे तो उनके पहुंचने से पहले मुख्य गेट पर संविदा कर्मी एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारी को अपने साथ ले गई और मामला शांत कराया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























