
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार को हाफिजपुर थाना परिसर के सामने हापुड़ ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हापुड़ जनपद के अधिकारी केवल फोटो और वीडियो तक सीमित दिखाई दे रहे हैं, जबकि धरातल पर किसानों से जुड़े अधिकांश कार्य आज भी लंबित पड़े हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल सचिव ललित चौधरी ने बताया कि ग्राम दस्तोई निवासी राजकुमार की बिजली की लाइन 18 दिसंबर से चोरी हुई पड़ी है, लेकिन अब तक न तो पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई है और न ही विद्युत विभाग द्वारा नई लाइन लगाई गई है। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद किसान को परेशान होना पड़ रहा है।
विनय बाना ने कहा कि उत्कल कंपनी से जुड़े किसानों को लगातार कुछ नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। किसानों को 20 जनवरी तक पूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन न तो कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई और न ही किसानों को उनका भुगतान मिला।
बैठक के मुख्य अतिथि एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि अब किसानों को गंभीरता से विचार करना होगा। गन्ना मिल समय पर भुगतान नहीं कर रही है, बाहर की कंपनियाँ किसानों से लूट कर फरार हो रही हैं, और विद्युत विभाग अपने घोटालों के सबूत किसानों से मांग रहा है जबकि स्वयं कोई जवाबदेही नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है, क्योंकि अधिकारी काम करने के बजाय फोटो और वीडियो में अधिक व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन किसानों के हक़ की इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान डॉ मतलूब सूरजवीर सिंह लोकेश प्रधान शोकिन प्रधान पोदन प्रधान अनिल चौधरी विनोद धारीवाल मनिंदर मसंद गौरव चौधरी भानु सिद्धू परमजीत सिंह उज्वल सिरोही जाकिर चौधरी अदनान चौधरी गौरव शर्मा उपस्थित रहे।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926

























