
गढ़मुक्तेश्वर में दो महिलाएं मंदिर से राधारानी व सीताराम विग्रह से शाल ले उड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुंआ मंदिर में स्थापित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से दो महिलाएं शाल चोरी कर ले गई। महिलाओं की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला शुक्रवार 16 जनवरी का है जब दो महिलाएं मंदिर परिसर में सुबह के वक्त श्री राधा कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंची। महिलाओं ने मौका देखकर श्रीराधा कृष्ण विग्रह से शाल उतारा और उसकों लपेट कर अपने आंचल में छिपा लिया। इसके बाद दोनों महिलाएं नक्का कुंआ परिसर में स्थित श्री सीताराम मंदिर में भी पहुंची जहां उन्होंने सीता मैय्या का शाल भी चुरा लिया। महिलाओं की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिलाओं की हरकत देखने के लिए वीडियो में अंत तक बने रहे।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























