
हापुड के दानी पुरुष ने सिख संगत को दी गाड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश गुरु पर्व पर हापुड़ की संगत ने SJS moters Hapur परिवार द्वारा दान की गई टाटा की योद्धा गाड़ी पर सुन्दर पालकी साहिब तैयार कर करवा के सरदार सतबीर सिंह जी धामी ओएसडी प्रधान साहब एवम् सरदार बलविंदर सिंह जी कहालवां सचिव धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी को संबंधित गाड़ी की चाबी सौंपी इस मौके पर संगति रूप में हापुड़ के सभी गणमान्य व्यक्ति हाजिर रहे।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























