
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला हापुड़ की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कविता माधरे का स्वागत कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद अरुण गोविल थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हापुड़ के समाजसेवी संजय कृपाल ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो किसी भी कार्यकर्ता को कार्य क्षमता को देखते हुए उसको कभी भी सम्मान से सुशोभित कर देती है। इसी बात का जीता जाता उदाहरण है। आप हापुड़ जिले की कविता माधरे जैसा कार्यकर्ता हापुड़ जिले को जिला अध्यक्ष के रूप में मिला पद की एक गरिमा होती है और उसे निभाने के लिए एक अहम जिम्मेदारी निभानी होती है। इस पद के साथ कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनमें ऊर्जा भरने का कार्य दोनों करने होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हापुड़ जिले के समस्त कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश में एक अभियान जो कि SIR का है चल रहा है। उन्होंने सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सभी बूथो पर जाकर युद्ध स्तर पर डोर टू डोर संपर्क कर इस अभियान को गति देनी है।
कोई भी वोट छूटने नहीं चाहिए कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए और जो शिफ्टेड वोट हैं। उनका ध्यान से पढ़कर उनसे संपर्क करने की कोशिश करनी चाहिए कि कहीं कोई ऐसा तो नहीं है जो वोट बनने से रह गया हो। फार्म 6 भरवा कर उसे वोट को बनवाने का कार्य करें और जो जिला अध्यक्ष द्वारा बूथ पर कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया गया है। उस टारगेट को पूरा करने का कार्य करें। मंच का संचालन उत्तरी मंडल के मंत्री मुदित गोयल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय कृपाल ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आरती, कार्यक्रम के संयोजक कपिल सिंघल SM, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, पिलखुवा अध्यक्ष विभु बंसल, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली विनोद गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, मनोज तोमर, सतीश सिंघल, बिजेंदर गर्ग, दीपांशु गर्ग, संजय गुप्ता चंडी मंदिर प्रधान योगेंद्र अग्रवाल गोविंद गोविंद अग्रवाल जी जिला महामंत्री मोहन सिंह राजीव सिरोही, प्रफुल्ल सारस्वत नितिन पाराशर संजीव वर्मा बृजेश बिरजू योगेंद्र पंडित, समंदर त्यागी, भूपेंद्र सिंह संजय सहारनपुरिया, शैलेंद्र राणावत, शिवम चौहान दिनेश त्यागी पवन गर्ग कपिल सिंगल गौरव रुड़कीवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808

























