
रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इलाके के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हापुड़ रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती करेगा जिस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में संविदा चालकों की भर्ती निकली है। जिसके टेस्ट 17 जनवरी को होंगे। भर्ती करके चालकों की कमी पूरी की जायेगी। इस संबंध में हापुड़ डिपो के एआरएम ने नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर निर्देश जारी किए हैं।
हापुड़ डिपो में चालकों की कमी चल रही है। जिस कारण बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। अबडिपो के एआरएम ने चालकों की भर्ती निकाल दी है। संविदा के तौर पर चालक भर्ती किए जाएंगे। अभ्यर्थियों के टेस्ट लेने के लिए 17 जनवरी तय की गई है। संविदा के तौर पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि हापुड़ डिपो में चालक भर्ती रोजगार मेला कार्यक्रम के अंतर्गत माह जनवरी में संविदा के आधार पर चालक भर्ती किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डिपो में संविदा चालक भर्ती किए जाएंगे।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996
























