
धौलानाः शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर खिचरा में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट होने के कारण तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें व कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।
जानकारी के अनुसार आलम ने बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है जहां गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। आग का रुप इतना विक्राल था कि उसने अपने पास में ही कैंटीन व ड्राई क्लीन की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे कैंटीन मालिक शौकीन नेताजी का फ्रिज, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान पूरी तरह जल गया। वहीं ड्राई क्लीन की दुकान के बाहर लगी चादरों में भी आग लग गई।
आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी मनीष चौहान मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























