
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना देहात के गांव गोंदी में तांत्रिक के क्रिया कलापों से नाखुश पड़ोसियों ने हमला कर तांत्रिक के दो दांत तोड़ दिए। यह मामला करीब एक माह पहले का है जिसकी रिपोर्ट तांत्रिक ने अब कराई है।
गांव गोदी में रिजवान तांत्रिक क्रिया आदि करता है जिससे उसके पड़ोसी नाखुश थे। बात 30 नवम्बर-2025 की शाम की है जब तांत्रिक के पड़ोसी शाह आलम, याकूब व नन्हें तथा इस्माइल ने रिजवान पर हमला कर उसके साथ मारपीट की जिस कारण उसके दो दांत टूट गए। इलाज के बाद तांत्रिक ने आरोपियों के विरुध्द अब रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731
























