
हापुड़: जुगाड़ ठेले व बाइक की भिड़ंत में दो चोटिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर सेंचुरी के सामने एक जुगाड़ ठेले और बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दो लोग चोटिल हो गए। इस दौरान यातायात मामूली रूप से प्रभावित हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों का हाल जाना और यातायात व्यवस्था को संभाला।
मामला मंगलवार की रात का है जब एक बाइक सवार अच्छेजा से हापुड़ की ओर आ रहा था। जैसे ही वह सेंचुरी के पास पहुंचा तो आनंद विहार की ओर से आ रहे एक जुगाड़ ठेले से बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























