
प्रसव के बाद हुई महिला की मौत के मामले में सीएमओ ने टीम की गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद हुई 22 वर्षीय महिला की मौत के मामले में जांच के लिए सीएमओ ने टीम का गठन किया है। जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि अधिक रक्तस्त्राव होने के कारण महिला की मौत हुई है। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं सीएमओ ने मामले में जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586
























