
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नववर्ष के पहले दिन थाना हाफिजपुर पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ में वाइक सवार बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 03 जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल स्पेलण्ड़र बरामद की है।पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि गुरुवार की देर शाम थाना हाफिजपुर पुलिस रामपुर कट के पास चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर कर भागने लगा,पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई तो बाइक सवार घायल हो गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में घायल व गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम गौरव पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नाईपुरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा बताया है। गिरफ्तार बदमाश जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ़ में एक गैंगस्टर एक्ट में फरार व वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद हापुड़ व अमरोहा में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
























