
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर में इमली का पेड़ हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी एकत्र हुए जिन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया। मामले में आर्य नगर निवासी विजय कुमार पिलखुवा थाने पहुंचे और कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि विजय कुमार ने अपने घर के पास इमली का पेड़ लगाया हुआ था जिसे कुछ लोगों ने बुधवार की सुबह गिरा दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में गहमा-गहमी हो गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए और मामला शांत कराने का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























