
चोरों ने चोरी की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को चुरा लिया। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तलाश में जुट गई है।
हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार गांव हसनपुर के रहने वाले नरेंद्र तोमर ने बताया कि 17 दिसंबर को उन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्राली को गांव में नाले के पुल के पास खड़ा किया था। अगले दिन 18 दिसंबर की सुबह जब पहुंचे तो ट्रैक्टर ट्राली गायब थी। वहीं गांव सालेपुर के रहने वाले सरवर ने भी ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की शिकायत की थी। 25 दिसंबर को चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को चुरा लिया जिसका पता 26 दिसंबर को चला। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























