
कोहरे से दृश्यता प्रभावित, येलो अलर्ट जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। वहीं कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 31 दिसंबर तक स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
सोमवार की सुबह हापुड़ की सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छाया रहा। रविवार की रात सड़क पर कोहरा छाने लगा। 15 मीटर की विजिबिलिटी मुश्किल से रही होगी। कोहरे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंप-कंपाती सर्दी के बीच लोग ठिठुर रहे हैं। हाईवे पर दृश्यता काफी ज्यादा प्रभावित है। तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी बढ़ी है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और गलन के कारण ठंड बरकरार रहेगी। नए साल की शुरुआत भी कड़ाके की सर्दी के बीच होगी। कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























