
पिकअप पर जानलेवा सफर की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर मोड़ के समीप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पिकअप वाहन से जुड़ा है जिसमें 24 से अधिक छात्र सवार होकर यात्रा कर रहे हैं। यह पिकअप एक ओर झुका हुआ नजर आया जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। पिकअप की छत पर बैठकर, साइड में लटककर छात्र यात्रा करते हुए दिखाई दिए। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने मामले में जानलेवा सफर में लिप्त वाहन पर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिकअप के पीछे, साइड में और ऊपर बैठकर कुछ छात्र यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा जानलेवा साबित हो सकती है। वाहन भी एक ओर झुका हुआ है। क्षेत्र वासियों ने इस तरह की हरकत पर चिंता ज़ाहिर की है।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559


























