
किसान दिवस पर जनपद के 47 किसान सम्मानित
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद के गांव नूरपुर में भारत रत्न व भूतपूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर की मढैया में किसान दिवस समारोह आयोजित किया गया।
“किसान सम्मान दिवस समारोह एंव मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में”
मेला स्थल पर स्थित भारत रत्न स्व० श्री चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भा०ज०पा० उ०प्र० एवं अभिषेक पाण्डेय, जिलाधिकारी हापुड, हिमांशु गौतम, मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़ एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर उक्त किसान मेला प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इसके उपरान्त श्री हरेन्द्र सिंह तेवितया जी मा० विधायक गढ़मुक्तेश्वर, श्री सतेन्द्र शिशौदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पं० उ०प्र०, श्रीमती कविता माधरे, जि०अ०, भा०ज०पा०, हापुड़, डा० सोमेन्द्र तोमर, उर्जा राज्य मंत्री, उ०प्र० सरकार, श्री नरेश तोमर, पूर्व जि०अ०, भा०ज०पा० हापुड़, श्रीमती रेखा नागर जी मा० जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़, श्रीमती ममता तेवतिया जी. मा० क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, विकास खण्ड हापुड़, श्री रविन्द्र सिंह, जि०अ०, रा०लो०द० एवं अन्य समस्त जनप्रतिनिधियो द्वारा गा० स्व० चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जलित किया। किसान सम्मान दिवस समारोह में कृषि विभाग के दलहन फसल (उर्द) में 01 कृषक राज्य स्तर पर तृतीय स्तर पर तथा जनपद स्तर पर कृषि विभाग-13, उद्यान-10, पशुपालन-10, मत्स्य-04 एवं गन्ना 10 कुल 47 कृषको को सम्मानित किया गया।
सम्मानित कृषको को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर जनप्रतिनिधिगणो द्वारा सम्मानित किया गया।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586
























