
पिलखुवा: जीएस फाटक पर एक बूम बंद, एक रहा खुला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित जीएस फाटक पर मंगलवार को एक बूम खुला रह गया जबकि एक बंद हो गया। इस खराबी के कारण क्षेत्र वासियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे हड़कंप मच गया। राहगीर परेशान हो गए और जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों को संभाला।
मंगलवार को जीएस रेलवे फाटक पर एक बूम खुला रह गया जबकि एक बंद हो गया। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों की रफ्तार थम गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई। अधिकारियों मौके पर पहुंचे और हालातो को संभाला।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867

























