
पिलखुवा: महिला की तमंचे से गोली मारकर हत्या
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के न्यू आर्य नगर में घर में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि महिला की गोली मार कर हत्या की गई है। पास एक तमंचा भी बरामद हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने तमंचा कब्जे में लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
मृतक महिला 26 वर्षीय बबली की मां बर्फी और भाई सचिन ने मृतका के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है जिनका कहना है कि बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास महिला की हत्या की गई जिसे तमंचे से गोली मारी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में महिला की लाश देख परिवार में कोहराम मचा है।
हापुड़: मेरठ स्वीट्स कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से कुछ दुकान आगे हुई शिफ्ट: 9897693627
























