
संजय विहार के भवन स्वामी को नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संजय विहार कालोनी हापुड़ में एक भवन स्वामी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत फ्रंट साइड व बेक साइड सेट बेक कवर करते हुए पूर्व से निर्माण करने पर उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद गाजियाबाद द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और यह नोटिस भवन पर चस्पा कर दिया है।
नोटिस में कहा गया है कि भवन स्वामी सक्षम अधिकारी के कार्यालय में 15 दिसम्बर-2025 उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करें, वरना विपरीत निर्माण को क्यों न गिरा दिया जाए।
होलसेल दामों पर हापुड़ से खरीदें अलमीरा व डोर हैंडल की नई रेंज: 9568911464
























