
पीआरडी जवान खेलकूद में हुए शामिल
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग का,गुरुवार 11 दिसम्बर, 2025 को जनपद स्तर पर 77वां स्थापना दिवस मनाया गया।यह आयोजन जे.एम.एस. वर्ल्ड स्कूल हापुड में किया गया।
77वें स्थापना दिवस में जनपद हापुड के कुल 70 पी.आर.डी. स्वयंसेवकों(03 टोली) ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टोली में 22 पी.आर.डी. स्वयं सेवकों द्वारा परेड की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्तुति सिंह, क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर उपस्थित हुईं। श्री अंकित सहलौत, प्र. जिला युवा कल्याण एवंप्रा.वि.द. अधिकारी द्वारा पी.आर.डी. स्वयंसेवकों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। श्रीमती स्तुति सिंह, क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेद्वारा द्वरा परेड की सलामी ली गयी तथा परेड में प्रथम टोली को शील्ड व द्वितीय, तृतीय टोली को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। परेड कमाण्डरों को मूमेंटो देकर पुरूस्कृत किया गया। परेड के साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में खेल कूद प्रतियोगिता, रस्सा-कसी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराये गये। खेलकूद में प्रथम टोली तथा रस्सा-कसी में द्वितीय टोली विजयीरही। इस अवसर पर श्री आयुष सिंघल जे.एम.एस. गु्रप ऑफ संस्थान के प्रबन्धक एवं श्रीमती निधि मलिक प्रिंसिपल उपस्थित रहे। स्कूल प्रबन्धन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवंप्रा.वि.द.अधिकारी श्रीमती अन्जू चौधरी, एवं श्रीमती प्रियंका चौधरी के द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387
























