
जरौठी व दोमी रोड पर अवैध भराव से राजस्व की हानि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध निर्माण पर अवैध मिट्टी भराव के माफियों व कर्मचारियों का एक ऐसा गठजोड़ काम कर रहा है जो सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहा है और बेनामी रकम को खपा कर आयकर की चोरी में लिप्त है। चांदी के जूते के कारण जिम्मेदार अधिकारी उस और झांक भी नहीं रहे हैं।
हापुड़ के जरौठी रोड पर पीर के पास एक बड़े प्लॉट में दिनरात धड़ल्ले से मिट्टी का भराव चल रहा है। एक अनुमान के अनुसार अब तक कई सैकड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी डाली जा चुकी है। मिट्टी के गुब्बार आसमान में तैर रहे हैं जो प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। मिट्टी के खनन माफिया सरकार को खनन कर के रूप में मिलने वाले राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।
हापुड़ के दौमी पुल के नीचे सीधे हाथ पर कई हजार वर्ग फीट में गत माह से जारी मिट्टी का भराव अभी भी जारी है और मिट्टी के भराव में करीब 1 करोड़ रुपए की बेनामी रकम को खपाया जा चुका है। मिट्टी भराव में खपाई गई बेनामी रकम से हेरा फेरी करके आयकर, जीएसटी, खनन कर की चोरी की जा रही है और ईडी का खौफ नहीं है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























