
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 के लोग सोमवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले की सड़क जर्जर हालत में है। वार्ड के कुछ हिस्से में सड़क बनाई जा रही है जबकि उनके घर के पास की सड़क को छोड़ दिया है। ऐसे में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अपनी मांगों के समर्थन में क्षेत्रवासी एकत्र हुए जिन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है कि उनके इलाके की जर्जर सड़क को भी बनवाया जाए। फिलहाल टूटी सड़क की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। संबंधित विभाग शीघ्र से शीघ्र सड़क को दुरुस्त करें।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012
























