
खुले में निर्माण सामग्री ले जा रही बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर ट्रॉलियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात नियमों के साथ-साथ प्रदूषण विभाग के नियमों का भी खुला उल्लंघन हो रहा है। हापुड़ में बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर ट्रॉलियां दौड़ रही हैं जिनके पीछे रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा है। निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाली इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ विभाग को कार्रवाई करने की जरूरत है। यह ट्रैक्टर ट्रॉलियां पुलिस के सामने से होकर गुजरती हैं। कई ट्रैक्टर ट्रॉलियां तो हादसे का कारण भी बनी है। इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगे होने के साथ-साथ नंबर भी अंकित होना चाहिए। साथ ही खुले में निर्माण सामग्री ले जा रही इन ट्रॉलियों से प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























