
दंत परीक्षण कैम्प में 165 बच्चों के दांतों का चैकअप
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में हापुड के कोठी गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को दंत जाँच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 165 बच्चों की दाँतों की जाँच की गई।
डॉ. अंकित गोयल ने बताया कि दाँतों में कीड़ा लगना बच्चों में एक सामान्य समस्या बनती जा रही है, इसलिए नियमित ब्रशिंग और समय-समय पर चेकअप बेहद आवश्यक हैं।
अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि क्लब का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को गाँव-शहर हर स्तर तक पहुँचाना है।सचिव माधव बंसल तथा कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे शिविर समाजहित में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं और आगे भी निरंतर लगाए जाएँगे।
इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही हमारे समाज का भविष्य है, और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील शर्मा ने कहा कि क्लब की टीम निरंतर सेवा कार्यों में लगी है और यह शिविर सामाजिक सरोकारों का उत्कृष्ट उदाहरण है।
कार्यक्रम में ललित गोयल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद गुप्ता, राकेश महेश्वरी, सुनील गोयल, संरक्षक महावीर वर्मा, रविंदर सिंघल, अनिल स्वामी, लोकेश छावनीवाले, डॉ. राजेश्वर सिंह, प्रमोद जिंदल, अजय बंसल, दिनेश महेश्वरी सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627
























