
मोनाड के शिक्षक वेतन के लिए तरसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विवादों में घिरी मोनाड यूनिवर्सिटी के समक्ष आर्थिक संकट नजर आ रहा है जिस कारण शिक्षकों व कर्मचारियों को गत कई माह से वेतन नहीं मिला है और वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
मोनाड विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा। पिछले कई माह से वेतन न मिलने के कारण शिक्षक व कर्मचारी आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने वेतन दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगणों को पूर्व माहों का भी वेतन नहीं दिया गया है। इस संबंध में समस्त शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को व्यक्तिगत और सामूहिक उपस्थित होकर भी विश्वविद्यालय प्रशासन अधिकारियों को समय-समय पर लिखित एवं मौखिक कई बार अवगत के करा दिया गया। विश्वविद्यालय के आश्वासन देने के उपरांत वर्तमान में भी समस्त वेतन का भुगतान शिक्षकगणों का अभी तक नहीं कराया गया है। विश्वविद्यालय में हाल फिलहाल में भी समस्त शिक्षकगणों ने सामूहिक सांकेतिक प्रदर्शन सायं को ब्लॉक-सी में भी किया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025





























