
आठ फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोड़ी में सोमवार को आठ फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़पाल ने टीम का गठन किया जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के पश्चात अजगर का रिस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है जब गांव मोड़ी में अचानक 8 फीट लंबा एक अजगर निकल आया। अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक़्कत के पश्चात उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545
























