
महायज्ञ से पूर्व निकाली कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया हिस्सा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर में स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव शक्तिपीठ धाम, ऋषि आश्रम में 100 कुंडीय होमोात्मक, श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिससे पूर्व शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में लगभग 1100 महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। हाथों में कलश लेकर महिलाएं इस कलश यात्रा में शामिल हुई।
सिमरौली स्थित हनुमान मंदिर से महिलाओं ने कलश उठाया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिस भी मार्ग से यात्रा गुजरी क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। महायज्ञ सेवा समिति द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक परम पूज्य श्री ऋषि जी महाराज ने बताया कि सिमरौली स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से यात्रा शुरू हुई जो ततारपुर पर संपन्न हुई।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080
























