
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस से हाथापाई का मामला सामने आया है। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है।
मामला बुधवार का बताया जा रहा है जब शाम के समय गढ़ पुलिस मार्गों पर तैनात थी। तभी कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर आए और पुलिस से अभद्रता की और हमला कर दिया। दबंगों ने पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा और गाली-गलौज किया और पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी हाथ डाला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।























