
पिलखुवा: 21 साल के अंतराल पर उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी अंकुरिका बंसल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अंकुरिका बंसल ने 21 साल के अंतराल के बाद सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
बता दें कि अंकुरिका बंसल की शादी 2004 में सीए निवेश कुमार बंसल के साथ हुई थी। शादी होने के बाद उनकी तैयारी छूट गई थी। उसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 21 साल बाद दो प्रयासों में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713




























