
आठ फीट लम्बा अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में बुधवार को आठ फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने टीम का गठन किया जिसके बाद वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब अचानक गांव आलमगीरपुर में आठ फीट लंबा एक अजगर निकल आया। अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण खेत छोड़कर भाग खड़े हुए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़ा और उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























