
एकेपी में बरामदे का होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एकेपी डिग्री कालेज में बरामदा निर्माण कार्य सहित 8 निर्माण कार्यों पर करीब 36 लाख रुपए खर्च करेगा। शासन ने धनराशि स्वीकृत कर दी है और विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस कार्य के पूरा होने में तीन माह लगेंगे।
इन स्थानों पर होगा निर्माण कार्य
ग्राम महमूदपुर में प्रदीप चौधरी के घेर से प्राइमरी स्कूल तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम पंचायत नान में खेल मैदान का समतलीकरण, रनिंग ट्रैक व तारबंन्दी का कार्य ।
आर्य कन्या पाठशाला डिग्री कॉलिज हापुड में बरामदा निर्माण कार्य।
ग्राम सादिकपुर में प्रमोद के मकान के कोने से लेकर संजय के मकान की तरफ लगभग 130 मीटर सी०सी० सडक का निर्माण कार्य।
सर्वोदय कॉलोनी मेरठ रोड हापुड में सुनीता बालियान के मकान से लेकर अतुल शर्मा के मकान तक सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
स्वतंत्र भारत इण्टर कॉलेज सलारपुर जनपद हापुड में कमरों व बरामदों के फर्श का निर्माण कार्य।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























