
युवती को खोया मोबाइल मिला,चेहरे पर लौटी मुस्कान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना सिम्भावली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी एक युवती द्वारा थाना सिम्भावली पुलिस की मिशन शक्ति टीम, जो साप्ताहिक मंगल बाजार में चेकिंग कर रही थी, को सूचना दी कि वह मंगल बाजार में खरीदारी करने आयी थी, जहाँ पर उसका ओप्पो मोबाइल (कीमत करीब 20 हजार रूपये) खो गया है। इस सूचना पर तत्काल मिशन शक्ति टीम द्वारा अथक प्रयास कर खोए हुए मोबाइल को तलाश कर मोबाइल स्वामी युवती के सुपुर्द किया गया।
गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर युवती द्वारा खुशी प्रकट करते हुए मिशन शक्ति टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा व सरहाना की गयी।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069
























