
पिलखुवा: बाइक सवार को आधा दर्जन दबंगों ने पीटा, सीसीटीवी में कैद घटना
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस रोड पर एक बाइक सवार को कुछ युवकों ने घात लगाकर पीटा। बाइक पर सवार होकर आए करीब पांच अज्ञात लोगों ने बाइक सवार को डंडों से पीटा जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान युवक के माथे और पैर में गंभीर चोट आई है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कंदोला निवासी कपिल शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा ने पुलिस को थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पिलखुवा के गांव कंदौला स्थित मीशू कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है जिसकी नाइट शिफ्ट चल रही है। वह तीन नवंबर की शाम बाइक पर सवार होकर कंपनी जा रहा था। जैसे ही वह कंपनी के गेट पर पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से उसे पीटा। इस दौरान वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
























