
गढ़ गंगा किनारे आज हुआ दीपदान बुधवार को होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट पर गंगा किनारे दीपदान करने वाले तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और पैर रखने की भी जगह नहीं है। श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब शायद ही पहले कभी देखा गया हो।
मान्यता है कि कार्तिक मास की चतुर्दशी के दिन मृतकों की आत्म शांति के दिन गंगा किनारे दीपदान करने से मनुष्य को सुख की प्राप्ति होती है।
कार्तिक मास की चतुर्दशी के दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात आदि प्रदेशों से लाखों की तादाद में लोग गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट पहुंचे और मंगलवार को दिन छिपते ही गंगा में दीपदान किया। लोगों ने एक दोने में जलता हुआ दीपक तिल मिष्ठान आदि रखकर गंगा में प्रवाहित किया। गंगा में बहते दीपों की श्रृंखला देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानों आज स्वर्ग धरा पर उतर आया हो। दीपदान से पूर्व लोगों ने गंगा में स्नान किया और बाद में दान दिया फिर घरों को लौट गए।
बुधवार 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान है और उम्मीद है कि करीब 40 लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077
























