
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने रविवार की रात एक मुकदमा दर्ज किया। यह मुकदमा ओवर रेटिंग का विरोध करने पर मारपीट का है। रिंकू पुत्र नानक चंद निवासी गांव पलवाड़ा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। रिंकू ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने चाचा मंगल के लिए देसी शराब के ठेके से एक पौवा लेने के लिए गया था। ठेके पर विक्रेता ने पौवे के ₹75 की जगह ₹80 काटे। इसके बाद उसने इसका विरोध किया तो सेल्समेन अंकित पुत्र रिशिपाल ने उसके साथ गाली-गलौज की। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी बीच पास स्थित कैंटीन संचालक संजीव व सुमित भी मौके पर आ गए। तीनों ने उसे पीटा और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़ित को गुम चोट आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077























