
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली के पास सोमवार को दो लोगों में कहासुनी हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़कर लोगों ने पीटा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि बाद में बीच बचाव करने के लिए पुलिस वाले पहुंचे लेकिन उनके सामने भी मार पिटाई हुई जिसके बाद युवक, व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गया।
मामला सोमवार का है जब दो लोगों में किसी बात को लेकर गली-गलौज शुरू हो गया जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान युवक को जमकर पीटा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। युवक ने तो पुलिस के सामने ही व्यक्ति को जमकर पीटा। मौके की वीडियो वायरल हो रही है जिसके बाद युवक व्यक्ति को थाने ले गया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























